पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें? सेकंड मे

दोस्तों, आज हम इस पोस्ट मे पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें? इस सवाल का जवाब ढूँढेंगे, बहुत आसान है पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण इन चार दिशाओं का पता करना। मुख्यरूप से सिर्फ चार दिशाएं होती है? जैसे पूरब पश्चिम उत्तर और दक्षिण।

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें?

पूरब दिशा

सबसे पहले हमे देखना है सूरज किस साइड से निकलता है, तो सूरज जिस दिशा से निकलता है वह पूरब दिशा है। सूरज हमेशा पूरब दिशा से ही निकलता है, तो वह हो गई हमारी पूरब दिशा।

पश्चिम दिशा

सूरज जिस दिशा मे डूबता है वह पश्चिम दिशा है। यदि हम उगते हुए सूरज की तरफ अपना मु करके खड़े होते है तो हमारे पीछे की दिशा को हम पश्चिम दिशा कहेंगे। तो सूरज डूबने वाली दिशा को हम पश्चिम दिशा कहेंगे।

उत्तर दिशा

यदि हम उगते हुए सूरज की तरफ अपना मु करके खड़े होते है तो हमारे बाएं बाजू की तरफ की दिशा उत्तर दिशा है। तो यहापर हम बाए बाजू की दिशा को उत्तर दिशा कहेंगे।

दक्षिण दिशा

यदि हम उगते हुए सूरज की तरफ अपना मु करके खड़े होते है तो हमारे दाए बाजू की तरफ की दिशा दक्षिण दिशा है। तो यहापर हम दाएं बाजू की दिशा को दक्षिण दिशा कहेंगे।

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें

in short:

सूरज उगने वाली दिशा पुरब दिशा है, सूरज डूबने वाली दिशा पश्चिम दिशा है। उगते हुए सूरज के सामने मु करके खड़े होने पर बाए बाजू की दिशा उत्तर दिशा है। उगते हुए सूरज के सामने मु करके खड़े होने पर दाएं बाजू की दिशा दक्षिण दिशा है।

10 दिशाओं के नाम

आजतक आपको सिर्फ चार दिशाएं पता होगी, जैसे पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण पर क्या आपको पता है कुल मिलाकर दस दिशाएं होती है, तो हम आपको अधिक जानकारी के लिए नीचे दस दिशाओं के नाम दे रहे है।

1) पूर्व 2) पश्चिम 3) उत्तर 4) दक्षिण 5) दक्षिण-पूर्व  6) दक्षिण-पश्चिम 7) पश्चिमोत्तर 8) पूर्वोत्तर 9) ऊपर की दिशा 10) नीचे की दिशा।  

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें

दक्षिण-पूर्व (Southeast)

पूर्व और दक्षिण के बीच की जो दिशा होती है उसे दक्षिण-पूर्व दिशा कहते है।

दक्षिण-पश्चिम (Southwest)

दक्षिण और पश्चिम के बीच की जो दिशा होती है उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा कहते है।

पश्चिमोत्तर (Northwest)

पश्चिम और उत्तर के बीच की जो दिशा होती है उसे पश्चिमोत्तर दिशा कहते है।

पूर्वोत्तर (Northeast)

उत्तर और पूर्व के बीच की जो दिशा होती है उसे पूर्वोत्तर दिशा कहते है।

अब मार्केट मे दिशा बताने वाला compass (दिशादर्शक) भी आसानी से मिलता है। आप compass की मदद से भी दिशाओं पता कर सकते है। आप अपने एंड्रॉयड मोबाईल मे भी play store से compass application डाउनलोड कर सकते है और उसकी मदद से भी दिशाओं का पता लगा सकते है।

अन्य पढे:

It’s Ok Meaning in Hindi इट्स ओके का मतलब क्या है?

हमे आशा है की आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आप भी ऊपर दी गई जानकारी की मदद से पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें इस सवाल का जवाब ढूंढने मे सक्षम हो गए है, तो आप भी यही तरीका अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करे और दिशा का पता करने मे उनकी मदद करे।

Leave a Comment