Chashme Ko English Mein Kya Kahate Hain, dhoop ka chashma in english, chashma in english, specs meaning in hindi, चश्मे को हिंदी में क्या कहते हैं, नजर के चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं, ऐनक को इंग्लिश में क्या कहते हैं।
चश्मा पहनना आजकल कौन पसंद नहीं करता है? आजकल हर कोई व्यक्ति चश्मे का दीवाना है, लोगों को अलग अलग तरह के, अलग अलग आकार के और अलग अलग रंग के जैसे लाल, हरे, पीले, नीले और काले चश्मे पहनना पसंद है। हर कोई व्यक्ति चश्मा पहनकर खुद को अधिक स्मार्ट और सुंदर बनाना चाहता है।
इसलिए आजकल मार्केट मे नए आकार के, नए रंग के चश्मे आने लगे है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी फिल्मों मे नायक और विलेन चश्मा पहने हुये दिखते है, क्यूंकी चश्मे के बिना उनका स्टाइल अधूरा लगता है। कुछ फिल्मों मे तो नायक और विलेन फिल्म की शुरवात से लेकर फिल्म खत्म होने तक चश्मा पहने हुये नजर आते है।
1. चश्मे को अँग्रेजी मे eyeglasses (आयग्लासेस), sunglasses (सनग्लासेस), spectacles (स्पेकटेकल्स) और goggle (गॉगल) कहते है।
2. चश्मे को हिंदी मे ऐनक कहते है।
3. Specs का हिंदी मे मतलब चश्मा होता है।
4. धूप के चश्मे को अँग्रेजी मे Sunglasses (सनग्लासेस) कहते है।
5. नजर के चश्मे को इंग्लिश में eyeglasses (आयग्लासेस) कहते हैं।
चश्मा फ्रेम के तीन मुख्य प्रकार है।
full-frame (फुलफ़्रेम), semi-rimless (सेमी-रिमलेस), और rimless glasses (रिमलेस ग्लासेस)
सनग्लासेस के प्रकार (Types of Sunglasses):
Polarized Sunglasses
Browline And Clubmaster Sunglasses
Wraparound Sunglasses
Round Sunglasses
Square Sunglasses
Retro Sunglasses
Aviator Sunglasses
Prescription Sunglasses
Cat-Eye Sunglasses
वेयर आर यू का सही मतलब Where are You Meaning in Hindi
आई मिस यू का मतलब, पूरी जानकारी I Miss You Meaning in Hindi
आजकल कॉलेज स्टुंडेंट्स, ट्रक ड्राइवर, ट्रैक्टर ड्राइवर, मोटरसाइकल चलानेवाले, फोर व्हीलर चलानेवाले सभी लोग चश्मा पहनते है। चश्मा पहना हुआ व्यक्ति एक नए जोश मे होता है, उसे ऐसा लगता है जैसे उसने कुछ नया कर दिखाया हो।
वो अपने आपको दूसरों से ऊंचा समझने लगता है, ऐसा सभी लोग नहीं करते क्यूंकी कुछ लोग पढे लिखे होते है वो कभी दूसरों को नीचा नहीं देखते वो साभीकों एक जैसी नजर से देखते है, उनके लिए हर कोई व्यक्ति एक जैसा होता है। हा, लेकिन कुछ अनपढ़ लोग होते है जो खुद को चश्मा पहनने के बाद हीरो समझते है।
यू व्ही सनग्लासेस और पोलराइज्ड सनग्लासेस (UV Sunglasses और Polarized Glasses)
यू व्ही सनग्लासेस हमारी आँखों को सूरज से निकलने वाली घातक किरणों से बचाती है। आंखो की सेहत के लिए यू व्ही सनग्लासेस अच्छे माने जाते है। पोलराइज्ड सनग्लासेस हमारी आंखो पर आनेवाली डाइरैक्ट लाइट को रिफ्लैक्ट करती है।
यदि हम पोलराइज्ड सनग्लासेस पहनकर गाड़ी चलाते है, या हम कही ऐसी जगह घूम रहे है जहां बल्ब की लाइट, या किसी ईलेक्ट्रोनिक चीज की रोशनी हमारी आंखो पर पड़ती है तो हमे सामने वाली चीजे साफ नहीं दिखाई देती है, ऐसी लाइट हमारी नजर का चुभती है तो ऐसे मे यदि हम पोलराइज्ड सनग्लासेस पहनकर जाते है तो हम तेज रोशनी मे भी सभी चीजे साफ देख सकते है।
नजर का चश्मा:
नजर का चश्मा लगाना यह आजकल एक कॉमन समस्या बन गई है। नजर का चश्मा लगने के कई सारे कारण हो सकते है, लेकिन आजकल जो जिंदगी हम जी रहे है, जो आज हमारी लाइफ़स्टाइल बन गई है उसकी वजह से भी हम चश्मे के शिकार हो रहे है।
आजकल ज़्यादातर लोग फ्लॅट मे रहना पसंद करते है, और फ्लॅट मे हमे वो सारी सुविधाए मिलती है जिसके लिए हमे बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, जैसे पीने का पानी, नहाने का पानी आदि। आजकल सब्जीवाला और दूधवाला भी घर आकर सब्जी और दूध देता है।
आंखो की रोशनी जानेपर या कम दिखाई देनेपर आँखों का इलाज करने के लिए हमे आंखो के डॉक्टर के पास जाना पड़ता है डॉक्टर ऐसे मरीजों को आंखो का चश्मा पहनने की सलाह देते है। घर के अंदर ज्यादा समयतक रहने के कारण लोग अपना कीमती समय कम्प्युटर, मोबाइल के सामने व्यतीत करना पसंद कर रहे है, और कही न कही इन इलेक्ट्रोनिक उपकरणोंसे निकलने वाले घातक radiation(किरणोंसे) से हमारी आंखे जल्दी खराब हो रही है।