Slogan on Quality in Hindi, क्वालिटी स्लोगन इन हिंदी, गुणवत्ता नारा: व्यापार की सफलता व्यापार में उपयोग लाने वाली चीजों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। बाजार में हमें आज भी कई सारी कंपनियों के ऐसे दमदार प्रोडक्ट मिलते हैं जिन्हें बाजार में लांच हुए पचास से अधिक साल पूरे हुए हैं, उनके बाद कई सारे नए प्रोडक्ट भी मार्केट मे आए फिर भी पुराने प्रोडक्ट अपनी गुणवत्ता के कारण आज भी बाजार मे अपनी जगह अपना नाम बनाए रखे हुए हैं।
जैसे पानी की लक्ष्मी मोटर, किर्लोस्कर इंजिन, बजाज और अँकर के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कैमल के स्टैशनेरी प्रोडक्टस आदि। आज भी बाजार मे ऐसे गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट की मांग रहती है। ग्राहक सिर्फ वस्तु की गुणवत्ता देखकर वस्तु को खरीद लेते हैं।
Topics
Creative Slogan on Quality in Hindi
- कीमत चाहिए, पहचान चाहिए, तो गुणवत्ता अपनाओ।
- गुणवत्ता से कामयाबी की ओर।
- जब गुणवत्ता में होगा सुधार, तो कभी न होगा व्यापार बेकार।
- छोटे-छोटे सुधार गुणवत्ता का आधार।
- सही प्रशिक्षण अपनाओ, गुणवत्ता विभाग को मजबूत बनाओ।
- ग्राहक पाए जाते हैं वहां पर गुणवत्ता मिलती है जहां पर।
- गुणवत्ता का सम्मान करोगे, कभी ना बेईमान कहलाओगे।
- ग्राहक समाधान तो है असली कमाई गुणवत्ता में ही है हमारी भलाई।
- गुणवत्ता से वस्तु की कीमत बढ़ती है, अच्छे विचारोंसे जीवन की उन्नति होती है।
- मिल जुलकर गुणवत्ता को अपनाना है, उत्पादकता से व्यवसाय सफल बनाना है।
अन्य पढे:
{अप्रतिम 51+} सुरक्षा पर नारे Safety Slogan in Hindi 2022
- गुणवत्ता को महत्व दीजिए तरक्की की ओर बढ़ते चलिए।
- अच्छी गुणवत्ता उत्तम सुरक्षा की पहचान।
- गुणवत्ता से दोस्ती तो व्यापार में वृद्धि।
- जो करे अपने धंधे से प्यार वह गुणवत्ता से ना करे कभी इंकार।
- गुणवत्ता है जहां सही दाम है वहां।
- गुणवत्ता से होगा ग्राहक समाधान, तो कभी न होगा आर्थिक नुकसान।
- गुणवत्ता ही है वस्तु की सही पहचान, गुणवत्ता से ही बने उद्योग महान।
- मार्केट में वही टिका है जिसने गुणवत्ता को अपनाया है।
- गुणवत्ता में बढ़ोतरी, कीमत में बढ़ोतरी।
- सही प्रशिक्षण से गुणवत्ता में सुधार होगा, टीमवर्क से कंपनी का उद्देश्य सफल होगा।
- अब एक ही लक्ष्य हमारा है गुणवत्ता में सुधार लाना है।
- सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा।
- गुणवत्ता को ठुकराओगे तो मिट्टी के मोल बेच दिए जाओगे।
- गुणवत्ता से नफरत तो दुर्घटना से दोस्ती।
- गुणवत्ता से वस्तु का मूल्य बढ़ता है, सर्वश्रेष्ठ वस्तु से फैक्ट्री का नाम होता है।
- गुणवत्ता को नजर अंदाज ना करें, अच्छी और उपयोगी वस्तु का निर्माण करें।
- गुणवत्ता का प्रदर्शन करने में क्यों व्यर्थ पैसा बर्बाद कर देते हो बेकार वस्तु बनाकर कंपनी का नाम क्यों खराब कर देते हो।
- क्वालिटी से समझौता तो घाटे का सौदा।
- अच्छी गुणवत्ता से वस्तु की खरीददारी बढ़ती है, सही कीमत से व्यापार में वृद्धि होती है।
- पहले गुणवत्ता बाद में प्रचार-प्रसार।
- गुणवत्ता में सुधार एक सफल फैक्ट्री का आधार।
- बाजार में टिकना है, कामयाबी को शिखर तक पहुंचाना है पर सबसे पहले गुणवत्ता को अपनाना है।
क्वालिटी प्रोडक्ट किसे कहा जा सकता है?
अगर हमारा प्रोडक्ट बिना किसी खराबी के ग्राहक के requirement, needs, expectations को fulfill करने मे सक्षम होता है तो हमारा प्रोडक्ट quality प्रोडक्ट है ऐसा कहा जा सकता है।
एक अच्छा क्वालिटी प्रोडक्ट कैसे बनाता है?
वस्तु को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए production विभाग के सभी कर्मचारी को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। वस्तु को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए उस वस्तु पर बारीकीसे ध्यान पूर्वक काम करना पड़ता है, वस्तु को चेकिंग के कई स्तरों से गुजरना पड़ता है, तब जाकर एक अच्छा क्वालिटी प्रोडक्ट बन जाता है।
वस्तु को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए टीम वर्क की भी जरूरत पड़ती है, यदि फैक्ट्री के सभी कर्मचारी प्रोडक्टपर अपनी लगन से काम करेंगे, quantity नहीं बल्कि quality पर ध्यान देंगे तो गुणवत्तापूर्ण वस्तु का निर्माण होता है।
आजकल हर एक कंपनी मे product की चेकिंग के लिए quality department होता है, जो product के हर एक भाग का बारीकीसे निरीक्षण करते है, और उस प्रोडक्ट के कार्य की जांच करते है। यदि प्रोडक्ट सही से ऑपरैट हो रहा है तो उसपर tested ok की मुहर लगाकर आगे भेज देते है।
यदि प्रोडक्ट में दम है तो उस प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार में ज्यादा खर्च नहीं आता है। वह प्रोडक्ट अपनी गुणवत्ता से ही, अपनी योग्यता से ही मार्केट में अपना नाम बना लेते हैं। किसी भी वस्तु में अगर खराबी पाई जाती है तो वह वस्तु ज्यादा देर तक मार्केट में टिकती नहीं है उसे ग्राहक द्वारा अस्वीकार किया जाता है।
हमे आशा है की आपको “Slogan on Quality in Hindi, क्वालिटी स्लोगन इन हिंदी, गुणवत्ता नारा” जरूर पसंद आए होंगे। आप हमे आपकी राय commnet मे जरूर बताए।